PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जनता दरबार लगाया गया है। इस दौरान पश्चिमी चंपारण से आई एक महिला फरियादी की शिकायत सुनकर सीएम नीतीश के भी होश उड़ गए। महिला ने बताया कि डेढ़ साल पहले मेरी बेटी का फोटो वायरल कर दिया गया था। आरोपी ने पूरे परिवार को बदनाम कर दिया है। जैसे-तैसे मैंने अपनी बच्ची की शादी तय की लेकिन अब वह धमकी दे रहा है कि अगर उसकी शादी कराई तो जान से मार डालेंगे। ये सुनते ही नीतीश कुमार ने तुरंत डीजीपी को फ़ोन लगा दिया।
महिला सहमी हुई नीतीश कुमार के जनता दरबार में पहुंच गई और रो-रोकर सीएम नीतीश के सामने अपनी शिकायत रखी। महिला ने बताया कि बेटी के साथ-साथ पूरे परिवार को बदनाम कर दिया गया है। इस घटना के बाद से मेरी बेटी दहशत में है। वह घर से बाहर भी नहीं निकल पाती है। बड़ी मुश्किल से हमनें उसकी शादी तय की, लेकिन अब भी हमें लगातार गुमराह किया जा रहा है।
पीड़िता की शादी तय हुई तो आरोपी पूरे परिवार को धमकी देने लग गया कि अगर उसकी शादी कराई तो तुमलोगों की खैर नहीं। फिलहाल पूरा परिवार दहशत में है। ये सुनते ही नीतीश कुमार ने डीजीपी को फ़ोन लगाया और कहा कि इस पर जल्द से जल्द एक्शन लिया जाए।