जनता कर्फ्यू पर गरमाई बिहार की सियासत, BJP ने पूछा.. क्या देश में कोरोना फैलाना चाहती है RJD

जनता कर्फ्यू पर गरमाई बिहार की सियासत, BJP ने पूछा.. क्या देश में कोरोना फैलाना चाहती है RJD

PATNA : कोरोना वायरस से सतर्कता को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू की बात कही है लेकिन इस मुद्दे पर बिहार की सियासत गरमा गई है आरजेडी ने जनता कर्फ्यू को लेकर सवाल खड़े किए हैं तो वहीं अब बीजेपी आरोप लगा रही है कि आरजेडी देश के अंदर कोरोना फैलाना चाहती है.


बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कि कई देश कोरोना से प्रभावित है. इसको लेकर पीएम मोदी देश को सुरक्षित और संरक्षित रहने की बात कर रहे हैं. तो ऐसे में शिवानंद तिवारी और आरजेडी को क्या दिक्कत है. 

ये नेता अपने परिवार के लिए सिर्फ सोचने वाले हैं. इसलिए इनलोगों को बुरा लग रहा है. यादव ने कहा कि सरकार कोरोना को लेकर अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है. खुद बिहार के सीएम नीतीश कुमार इसको लेकर दिशा निर्देश दे रहे है.