1st Bihar Published by: Saurav Kumar Updated Sat, 03 Jun 2023 03:46:22 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: आए दिन रील्स बनाने के चक्कर में कई घटनाओं की खबर सामने आती रहती है. वही आजकल के युवा reels बनाने के लिए नए नए तरीके अजमाते रहते है. ताजा मामला बिहार के सीतामढ़ी का जहां एक किशोर को रील्स बनाना महंगा पड़ गया.
जानकारी के अनुसार किशोर मालगाड़ी पर चढ़कर reels बना रहा था. इसी दौरान किशोर बिजली तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जख्मी की पहचान मोहम्मद रियाज के रूप में की गई है.
आपको बता दें कि ट्यूशन पढ़ने के बाद वह घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में सीतामढ़ी जंक्शन पर खड़ी मालगाड़ी ट्रेन की छत पर चढ़ गया और रील्स बनाने लगा इसी दौरान ट्रेन के ऊपर से गुजरी बिजली तार की चपेट में आ गया. जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया.