ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा के रामनगर में भीषण सड़क हादसा: मेडिकल टीम की कार अनियंत्रित होकर पलटी, 5 घायल, एक ANM की हालत गंभीर बिहार चुनाव पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक में जमकर ड्रामा: गोली मारने की धमकी, गाली-गलौज, पार्टी ने कहा- वोट चोरी हुई इसलिए हारे इंतजार की घड़ी हुई खत्म: कल बिहार की 10 लाख महिलाओं के खाते में गिरेंगे 10-10 हजार रुपये इंश्योरेंस क्लेम की साजिश का भंडाफोड़: शव की जगह पुतला जलाने पहुंचे दो युवक गिरफ्तार दिल्ली दौरे पर सम्राट: बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह और तावड़े से पहली मुलाकात BIHAR: शिक्षा के क्षेत्र में AI को मिलेगी उच्च प्राथमिकता: हर जिले में मॉडल स्कूल-कॉलेज बनाने का निर्देश Bihar Bhumi: पुश्तैनी जमीन की 'रसीद' आपके नाम से नहीं है....तब आप भूमि की बिक्री-रजिस्ट्री कर सकते हैं या नहीं ? नया आदेश क्या कहता है, सब कुछ जानें.... पटना में नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने की सम्राट चौधरी को मौके पर बुलाने की मांग PATNA: अंचल कार्यालयों में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे VLE, छठे बैच का आवासीय प्रशिक्षण शुरू BHAGALPUR TRAIN ACCIDENT: सबौर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय महिला की गिरकर मौत, पति घायल

JAMUI NEWS: दुर्गा पूजा का चंदा नहीं दिया तो कैंची से कर दिया हमला, पूजा समिति के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचा

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Fri, 11 Oct 2024 05:05:31 PM IST

JAMUI NEWS: दुर्गा पूजा का चंदा नहीं दिया तो कैंची से कर दिया हमला, पूजा समिति के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचा

- फ़ोटो

JAMUI: शारदीय नवरात्र को लेकर देशभर में दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है। बिहार के जमुई जिले में माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना हुआ है। वही दूसरी ओर खैरा थाना क्षेत्र में 2100 रूपये दुर्गा पूजा का चंदा नहीं देने पर पूजा समिति के सदस्यों ने मेडिकल स्टोर के मालिक पर कैंची से हमला कर दिया। जिससे वो बुरी तरह घायल हो गये। आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।


घटना गुरुवार की देर शाम साढ़े 7 बजे की जब दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने दवा दुकान के मालिक जितेश कुमार ठाकुर पर कैंची से हमला कर दिया। जिससे वो बुरी तरह घायल हो गये। जिसके बाद मौके पर पहुंची खैरा थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयप्रकाश रावत के पुत्र संदीप कुमार और संजय यादव के पुत्र अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। 


घायल जितेश ठाकुर की गंभीर हालत को देखते हुए देर रात करीब 11:30 बजे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जितेश कुमार ठाकुर का इलाज सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने किया। फिलहाल अब वो खतरे से बाहर है। घायल जितेश ठाकुर के भाई राहुल ने बताया कि उनके भाई ख़ैरा में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। दुर्गा पूजा सेवा समिति ख़ैरा के सदस्य संदीप कुमार रावत और अमन कुमार आधा दर्जन अज्ञात युवकों के साथ आया और जबरन चंदा देने का दबाव बनाने लगा। 


पूजा समिति के लोग 2100 रूपया चंदा मांग रहे थे और दवा दुकानदार 501 रूपया दे रहे थे लेकिन 2100 से कम चंदा लेने से इनकार कर दिया। इसी बीच नोकझोंक शुरू हो गयी। तभी कैंची से जितेश ठाकुर की छाती पर हमला किया गया। हालांकि मामले में जमुई पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस मामले में जमुई पुलिस ने बताया कि दवा दुकानदार पर कैंची से हमला किया गया है। जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है।