ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने BJP की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी ने किया था सस्पेंड Bihar Politics: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने BJP की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी ने किया था सस्पेंड Rohini Acharya: ‘संजय और रमीज का नाम लीजिएगा तो आपको चप्पल से मारा जाएगा’, पार्टी और परिवार छोड़ने के बाद रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान Rohini Acharya: ‘संजय और रमीज का नाम लीजिएगा तो आपको चप्पल से मारा जाएगा’, पार्टी और परिवार छोड़ने के बाद रोहिणी आचार्य का बड़ा बयान World Pathology Day: पटना में विश्व पैथोलॉजी दिवस पर हेल्थ इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ भव्य समारोह, छात्र-छात्राओं ने लगाया साइंस एग्जीबिशन World Pathology Day: पटना में विश्व पैथोलॉजी दिवस पर हेल्थ इंस्टीट्यूट में आयोजित हुआ भव्य समारोह, छात्र-छात्राओं ने लगाया साइंस एग्जीबिशन बिहार में प्रेम की मिसाल: पति की मौत के दो घंटे बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम, दोनों ने एकसाथ दुनिया को कहा अलविदा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में पूरी तरह से हावी रहा परिवारवाद, कई नेताओं के रिश्तेदार जीते; कई को करना पड़ा हार का सामना Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में पूरी तरह से हावी रहा परिवारवाद, कई नेताओं के रिश्तेदार जीते; कई को करना पड़ा हार का सामना Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में इतनी महिला उम्मीदवारों ने मारी बाजी, विधानसभा में दिखेगी आधी आबादी की ताकत

JAMUI NEWS: दुर्गा पूजा का चंदा नहीं दिया तो कैंची से कर दिया हमला, पूजा समिति के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचा

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Fri, 11 Oct 2024 05:05:31 PM IST

JAMUI NEWS: दुर्गा पूजा का चंदा नहीं दिया तो कैंची से कर दिया हमला, पूजा समिति के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचा

- फ़ोटो

JAMUI: शारदीय नवरात्र को लेकर देशभर में दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है। बिहार के जमुई जिले में माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना हुआ है। वही दूसरी ओर खैरा थाना क्षेत्र में 2100 रूपये दुर्गा पूजा का चंदा नहीं देने पर पूजा समिति के सदस्यों ने मेडिकल स्टोर के मालिक पर कैंची से हमला कर दिया। जिससे वो बुरी तरह घायल हो गये। आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।


घटना गुरुवार की देर शाम साढ़े 7 बजे की जब दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने दवा दुकान के मालिक जितेश कुमार ठाकुर पर कैंची से हमला कर दिया। जिससे वो बुरी तरह घायल हो गये। जिसके बाद मौके पर पहुंची खैरा थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयप्रकाश रावत के पुत्र संदीप कुमार और संजय यादव के पुत्र अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। 


घायल जितेश ठाकुर की गंभीर हालत को देखते हुए देर रात करीब 11:30 बजे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जितेश कुमार ठाकुर का इलाज सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने किया। फिलहाल अब वो खतरे से बाहर है। घायल जितेश ठाकुर के भाई राहुल ने बताया कि उनके भाई ख़ैरा में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। दुर्गा पूजा सेवा समिति ख़ैरा के सदस्य संदीप कुमार रावत और अमन कुमार आधा दर्जन अज्ञात युवकों के साथ आया और जबरन चंदा देने का दबाव बनाने लगा। 


पूजा समिति के लोग 2100 रूपया चंदा मांग रहे थे और दवा दुकानदार 501 रूपया दे रहे थे लेकिन 2100 से कम चंदा लेने से इनकार कर दिया। इसी बीच नोकझोंक शुरू हो गयी। तभी कैंची से जितेश ठाकुर की छाती पर हमला किया गया। हालांकि मामले में जमुई पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस मामले में जमुई पुलिस ने बताया कि दवा दुकानदार पर कैंची से हमला किया गया है। जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है।