JAMUI : बिहार-झारखंड के बॉर्डर पर स्थित चकाई के बरमोरिया पंचायत में नक्सलियों ने नियोजित शिक्षक समेत 17 लोगों को जान से मारने की धमकी दी है. नक्सलियों ने पर्चा चस्पा कर संगठन में शामिल होने का न्योता दिया है नहीं तो उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि 6 इंच छोटा कर देंगे. यानी कि गला काट देंगे.
मामला जमुई जिले के बरमोरिया पंचायत के गुडूरबाद गांव का है, जहां लाल रंग से हस्तलिखित एक पर्चा चस्पा कर नक्सलियों ने नियोजित शिक्षक समेत 17 लोगों को जान से मारने की धमकी दी है. बताया जा रहा है कि पोस्टर गांव के उत्तरी छोर पर रहे एक पेड़ पर सूते के सहारे टांगा हुआ था. पोस्टर के दोनों ओर हाथ से लिखा हुआ था. पोस्टर के ऊपर लाल सलाम और भाकपा माओवादी के तरफ से लिखा हुआ है. प्रभारी थानाध्यक्ष विश्वमोहन झा ने बताया कि पोस्टर नक्सली है या असमाजिक तत्वों की करतूत इसका पता लगाया जा रहा है.
पोस्टर में लिखा गया है कि लाल सलाम भाकपा माओवादी पार्टी की तरफ से नाम असगर अंसारी आपको तीन बार बुलाया गया, उसमें से आप इनकार किए.आप पारा टीचर छोड़िए और क्रांतिकारी चलाइए, घर द्वार छोड़िए साथ में चलिए.मेरे घर छूट है, दिन दहाड़े लूट है, गुडूरबाद किसान कमेटी से पार्टी को कोई मतलब नहीं रहा, सब घर छोड़िए नहीं तो छह इंच छोटा.