ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर के बाद अब बिहार के इस जिले में लूट की बड़ी वारदात, माइक्रोफाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूटपाट बेगूसराय: प्रेम-प्रसंग में युवक की बेरहमी से हत्या, परिजनों ने शव के साथ सड़क पर किया हंगामा Patna News: पटना के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Patna News: पटना के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, कई लोग फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar Crime News: बिहार में बैंक लूट की बड़ी वारदात से हड़कंप, पिस्टल दिखाकर 11 लाख ले भागे बदमाश Bihar Crime News: बिहार में बैंक लूट की बड़ी वारदात से हड़कंप, पिस्टल दिखाकर 11 लाख ले भागे बदमाश Bihar News: बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के VC के विवादित बोल, मंच से बाबा रामदेव पर की आपत्तिजनक टिप्पणी Bihar News: बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के VC के विवादित बोल, मंच से बाबा रामदेव पर की आपत्तिजनक टिप्पणी Bihar News: समस्तीपुर के बाद वैशाली में फिर दर्दनाक घटना, 'सर्प मित्र' जेपी यादव की सांप के डसने से मौत; तमाशा देखते रहे लोग Bihar News: ताजिया जुलूस में बेटे को ढूंढने गया शख्स हुआ हादसे का शिकार, दर्दनाक मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम

जमुई में दो पुलिस कर्मियों ने किन्नर के साथ की छेड़खानी, किन्नरों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, भागने के दौरान एक जवान कुएं में कूद गया

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Wed, 26 Jun 2024 09:56:55 PM IST

जमुई में दो पुलिस कर्मियों ने किन्नर के साथ की छेड़खानी, किन्नरों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, भागने के दौरान एक जवान कुएं में कूद गया

- फ़ोटो

JAMUI: जमुई में खाकी दागदार हो गयी। देर रात किन्नरों के साथ छेड़खानी का मामला जमुई में सामने आया है। यह छेड़खानी दो पुलिस वाले ने घर में घुसकर किन्नर से की। दोनों पुलिस कर्मियों का कहना है कि वो रास्ता भूल गए थे इस वजह से उनके घर के पास चले गए। मामला झाझा थाना क्षेत्र के चितौचक के सुंदर नगर इलाके की है। किन्नर से छेड़खानी के जुर्म में किन्नरों ने ही पुलिस के दो जवानों को सजा दी। दोनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इतना पीटा गया कि पुलिस के जवान किन्नरों को बहन कहकर पुकारने लगे और राखी बांधने तक की बात करने लगे। पुलिस जवानों ने मीडिया कर्मी से कहा मुझे बचा लीजिए बहुत मार मारा है। 


किन्नरों की पिटाई के डर से बिहार पुलिस का एक जवान कुएं में गिर गया। ग्रामीणों की मदद से उसे गमछा के सहारे कुएं से बाहर निकाला गया जिससे उसकी जान बच सकी। इस दौरान दोनों पुलिस कर्मी मौके से भागने गये। जिसे ग्रामीणों ने पकड़ा और एक जगह बिठा दिया। वही एक और पुलिसकर्मी को लोगों ने पड़कर मौके पर लाया। इस दौरान घटनास्थल पर किन्नर का जमावड़ा लग गया। किन्नर ने दोनों जवान की जमकर पिटाई कर दी। किन्नरो का आरोप था कि चार दिन से दोनों पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में हमारे घर आ रहा हैं। पैसे की लालच देकर साथ सोने के लिए कहता हैं। 


हम लोग लगातार तीन दिन से इन्हें वापस भेज रहे हैं लेकिन पुलिस कर्मी का कहना था कि हम पुलिस हैं हमसे डरो वहीं मंगलवार रात भी वे दोनों आए और घर में जबरदस्ती घुसने लगे। गलत काम करना चाहता था जब इस काम को करने से हमने मना किया तो वह जबरदस्ती करने लगा। जब हमने विरोध किया तो भागने लगा। खुद को बचाने के लिए एक पुलिसकर्मी ने कुएं में चलांग लगा दी। इसके बाद उसे कुएं से किसी तरह ग्रामीणों ने बाहर निकाला। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे किन्नर की चंगुल से बचने के लिए पुलिस जवान हाथ जोड़कर माफी भी मांग रहा हैं। उसके बाद किन्नर समाज ने पुलिस की हरकतों की जानकारी डायल 112 नंबर की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किन्ररों से दोनों पुलिसकर्मी को छुड़ाकर थाने ले गई। 


वही किन्नर ने इस मामले की जानकारी झाझा थाना पुलिस को लिखित देने की बात कही है। एक किन्नर ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी चार दिन से घर के पास आकर मर्डर रहा था आते-जाते देखते रहता था। किराए पर मकान मांग रहा था। उन लोगों ने पूछा रेट क्या है? और पैसा देकर दोनों किन्नरों से गलत काम करना चाहता था। इसके कारण उन लोगों से हाथापाई भी हुई वहीं दूसरी किन्नर ने तो शराब बंदी पर ही सवाल उठा दिया ।


उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिए शराब बंद है लेकिन पुलिस के लिए नहीं रात में शराब पीकर आए और हम लोगों के साथ गलत करने की कोशिश की। किन्नर ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दोनों पुलिस जवान को कड़ी से कड़ी सजा मिले। वहीं मामले में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। इस मामले में आवेदन नहीं दिया गया है पुलिस अपने स्तर से अनुसंधान कर रही है। वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो हर शर्ट पहने जवान की पहचान पीटीसी उमेश कुमार यादव तो लाल शर्ट पहने पुलिस जवान की पहचान पिंटू कुमार है। दोनों जवानों पर विभागीय कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर किया गया है।