जमुई में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, बच्चों के विवाद में जमकर मारपीट, 7 लोग घायल

जमुई में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, बच्चों के विवाद में जमकर मारपीट, 7 लोग घायल

JAMUI: जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के गांव धोबघट गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई इस मारपीट में एक पक्ष के चार तो दूसरे पक्ष से 3 लोग घायल हो गए वही हिंसक झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लाठी-डंडे और लोहे के रड सहित अन्य तरीके से मारपीट करते देखा जा सकता है ।


मारपीट में सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम धोबघाट गांव के यादव टोला में बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था जिसमें शनिवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच सुलह को लेकर पंचायती होना था इसी दरमियान शनिवार की सुबह राजभजु यादव एवं अशोक यादव के परिजनों के बीच वाद विवाद होने लगा जो भयंकर मारपीट में तब्दील हो गया ।


इस मारपीट की घटना में एक पक्ष के रामभजु यादव, जीतू यादव प्रमोद यादव, और मनीष यादव गंभीर रूप से घायल हो गए मारपीट में घायल मनीष यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे दादा रामभजु यादव बच्चों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर अशोक यादव को समझाने गए थे इसी बात को लेकर विपक्षी अशोक यादव, सतन यादव, दिनेश यादव, युगल यादव, मुरारी यादव एवं राजकुमार यादव सभी ने मिलकर हमें और हमारे परिजनों को लाठी और लोहे के रड से मारपीट कर घायल कर दिया।


 जिसमें 4 लोग घायल हो गए दूसरे पक्ष के 3 लोग घायल हुए हैं ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया इधर घटना की सूचना खैरा पुलिस को दे दी गई है खैरा थाना अध्यक्ष सीधेश्वर पासवान ने बताया कि बच्चों के बीच मारपीट की घटना के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है आवेदन के आधार पर पूरे मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।