1st Bihar Published by: 13 Updated Wed, 04 Sep 2019 10:35:24 AM IST
- फ़ोटो
RANCHI: रांची के धुर्वा में एक स्कॉर्पियो ने जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी को टक्कर मार दी. इस हादसे में विधायक का बायां पैर टूट गया है. घटना धुर्वा के सेक्टर-2 की है. बताया जा रहा है कि जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी सुबह मॉर्निंग वॉक पर गये थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में विधायक को गंभीर चोट आई और उनका पैर टूट गया. टक्कर मारने के बाद आसपास के लोगों ने स्कॉर्पियो का पीछा किया, लेकिन ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो पर नंबर प्लेट नहीं थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.