1st Bihar Published by: 13 Updated Wed, 31 Jul 2019 10:42:28 AM IST
- फ़ोटो
DESK: जमशेदपुर में 3 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई है. टाटा नगर स्टेशन से गायब तीन साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई है. बच्ची के गायब होने के पांचवें दिन रामाधीन बगान से उसकी सिर कटी लाश बरामद की गई. 26 जुलाई की रात टाटा नगर स्टेशन से बच्ची को किडनैप किया गया था. रेल पुलिस ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रामाधीन बगान के रिंकू साहू और काशीडीह के कैलाश कुमार को गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपी अलग-अलग कहानी बताकर पुलिस को गुमराह कर रहे थे. लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वहीं हैवानियत की दिल दहला देने वाली घटना से परिजनों के साथ स्थानीय लोगों में गुस्सा है. बच्ची का शव देखकर लोग उग्र हो गये और पुलिस की गाड़ी में बैठे आरोपी को उतारकर मारना चाहा. लेकिन पुलिस की सख्ती से भीड़ ने हाथ में कानून नहीं लिया.