टाटा स्टील कंपनी पर आतंकी हमले का खतरा, आईबी की रिपोर्ट के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

टाटा स्टील कंपनी पर आतंकी हमले का खतरा, आईबी की रिपोर्ट के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

JAMSHEDPUR: टाटा स्टील कंपनी पर आतंकी हमला कर सकते हैं. आईबी की रिपोर्ट मिलने के बाद प्लांट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. यह हमला अलकायदा के आतंकी कर सकते हैं.

इसको लेकर बैठक की गई. जिसमें कंपनी के सिक्योरिटी एंड ब्रांड प्रोटेक्शन चीफ गोपाल प्रसाद चौधरी ने बताया कि आईबी की ओर से यह सूचना दी गई है कि पूर्वी भारत में टाटा स्टील को आतंकी खतरा है. पिछले माह ही जमशेदपुर से अलकायदा से जुड़े आतंकी कटकी और कलामुद्दीन को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. 

अलर्ट में बताया गया है कि आतंकी देश के इमारतों के बदले अब अर्थव्यवस्था पर हमला करना चाहते है. इसको लेकर ही वह सोची समझी साजिश के तहत बड़ी कंपनियों पर हमला करना चाहते है. इसको लेकर कंपनी के चारदीवारी पर इलेक्ट्रिक फेसिंग किया गया है. इसको छूते ही दो सेकंड में पता चल जाएगा. कंपनी के 15 हजार स्थायी और 35 हजार अस्थायी कर्मचारियों और कंपनी के सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना है.