सिंचाई विभाग का इंजीनियर निकला करोड़पति, छापेमारी में 3 करोड़ रुपए बरामद

सिंचाई विभाग का इंजीनियर निकला करोड़पति, छापेमारी में 3 करोड़ रुपए बरामद

JAMASHADPUR: इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के जमशेदपुर से आ रही है. यहां पर सिंचाई विभाग के इंजीनियर के घर से 3 करोड़ रुपए बरामद हुआ है.

रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

सिंचाई विभाग के इंजीनियर ने किसी काम के बदले एक ठेकेदार से 30 हजार रुपए रिश्वत मांगा था. इसकी सूचना ठेकेदार ने एसीबी की टीम को दे दी थी. जैसे ही ठेकेदार ने रिश्वत दिया एसीबी की टीम ने इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया. जब टीम ने घर पर छापेमारी की तो 3 करोड़ रुपए कैश भी बरामद हुआ है. 


3 फ्लैट का मिला कागजात

इंजीनियर सुरेश प्रसाद के घर पर जब छापेमारी हुई तो एसीबी की टीम को बेनामी संपत्ति के बारे में पता चला. 3 करोड़ कैश के साथ ही तीन फ्लैट और 6 जमीन के कागजात मिले है. फिलहाल 12 लोगों की टीम जांच कर रही हैं. सुरेश के घर में रहने वाले किरायदारों के घरों में भी टीम जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि यह इंजीनियर कम समय में ही रिश्वत लेते-लेते करोड़पति बन गया था.