जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर, 4 आतंकवादी ढेर, 1 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर, 4 आतंकवादी ढेर, 1 जवान शहीद

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से आ रही है जहां चिनिगाम सेना के जवान और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 4 आतंकी मार गिराये गये हैं। वही मोदरगाम इलाके में भी हुई गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया है। 


बता दें कि भारतीय सेना दो आतंकवादी विरोधी अभियान चला रही थी। पहला चिनिगाम में और दूसरा मोदरगा गांव में आंतकियों से सेना भिड़ गयी। लश्कर ग्रुप के बारे में सेना को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। मौके पर पहुंचे सेना के जवान और आतंकियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी। गोलीबारी की घटना में एक जवान शहीद हो गया जबकि एक घायल हो गया। उसे पास के अस्पताल में एडमिट कराया गया है।