1st Bihar Published by: Updated Mon, 18 Jul 2022 02:23:09 PM IST
- फ़ोटो
DESK : जम्मू कश्मीर में हुए ग्रेनेड विस्फोट में एलओसी पर तैनात सेना के कैप्टन और जेसीओ सहित दो लोग शहीद हो गए। इसमें भारत की सीमा की रक्षा करते हुए बिहार के सेना के कैप्टन ने भी अपने प्राण की आहुति दे दी। शहीद कैप्टन बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले आनंद हैं।
आपको बता दें, शहीद आनंद कुमार मधुकर सिंह के बेटे हैं, जो खुद भी एक पुलिस हैं। उनके पिता बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं। शहीद कैप्टन आनंद नयागांव शिरोमणि टोला परबत्ता, खगड़िया जिला के रहने वाले थे। आनंद पिछले 21 जून को ही छुट्टी लेकर घर पहुंचे थे, जिसके बाद वे 10 जुलाई को ड्यूटी पर वे वापस लौट गए थे। आनंद का एक छोटा भाई भी है, जिसकी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से चल रही है।
दरअसल, पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में ये घटना घटी। इस दौरान सैनिक नियंत्रण रेखा पर तैनात जवानों में हड़कंप मच गया। इस विस्फोट में कई जवान घायल हो गए। इलाज के दौरान एक अधिकारी कैप्टन आनंद और एक जेसीओ शहीद हो गए। घटना की पुष्टि जम्मू के पीआरओ डिफेंस द्वारा की गई है। इस घटना में 4 घायल जवानों का फिलहाल इलाज चल रहा है। इस घटना में कैप्टन आनंद और नायब सूबेदार भगवान सिंह शहीद हो गए। इस ब्लास्ट में एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) की भी शहादत हो गई है।