भयानक हादसा : खाई में बस गिरने से 8 लोगों की मौत, कई घायल, रेस्क्यू जारी

1st Bihar Published by: Updated Thu, 28 Oct 2021 11:54:42 AM IST

भयानक हादसा : खाई में बस गिरने से 8 लोगों की मौत, कई घायल, रेस्क्यू जारी

- फ़ोटो

DESK : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक मिनी बस के खाई में गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. इस एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कई लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है. 


एक्सीडेंट जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुआ. बताया जा रहा है कि थाथरी से डोडा जा रही एक मिनी बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं. बताया जा रहा है कि सुई गोवारी इलाके में मिनी बस खाई में गिरने के बाद उसके टुकड़े हो गए. बताया जा रहा है कि सुई गोवारी इलाके में मिनी बस खाई में गिरने के बाद उसके टुकड़े हो गए. 


स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना सुरक्षाबलों तक पहुंचाई. इसके तुरंत बाद सेना के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए. जवान खाई में उतरे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. सभी घायलों को GMC डोडा शिफ्ट किया जा रहा है. फिलहाल रेस्क्यू जारी है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.