जम्मू बस हादसा: मुख्यमंत्री नीतीश ने जताया दुख, मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख देगी सरकार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 30 May 2023 01:08:52 PM IST

जम्मू बस हादसा: मुख्यमंत्री नीतीश ने जताया दुख, मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख देगी सरकार

- फ़ोटो

PATNA: जम्मू में दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के 10 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के आश्रृतों को मुख्यमंत्री राहत कोष से तत्काल दो-दो लाख रुपए अनुग्रह अनुदान के रूप में दिए जाने की घोषणा की है और हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है।


दरअसल, मंगलवार की सुबह अमृतसर से कटरा जा रही बस अनियंत्रित होकर गहरे खाई में जा गिरी। इस हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 55 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। हादसे में मारे गए सभी लोग बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले थे जबकि घायलों में अधिकतर लोग बिहार के ही रहने वाले हैं।


बच्चे का मुंडन कराने के लिए एक परिवार अपने सगे संबंधियों के साथ बस बुक कर वैष्णो देवी जा रहा था। इसी दौरान जम्मू में यह हादसा हो गया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपने गहरी संवेदना जताई है और अनुग्रह अनुदान के तौर पर मृतकों के आश्रितो को दो-दो लाख रुपए देने का एलान किया है।