जमीन विवाद में पूर्व जिला पार्षद की हत्या, इलाके में सनसनी

1st Bihar Published by: Prashant Updated Fri, 12 Feb 2021 11:41:24 AM IST

जमीन विवाद में पूर्व जिला पार्षद की हत्या, इलाके में सनसनी

- फ़ोटो

DARBHANGA : दरभंगा में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. ताजा मामला कमतौल थाना क्षेत्र के खजुरबारा गांव का है जहां जमीन विवाद में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में पूर्व जिला पार्षद लालबाबू बुरी तरह जख्मी हो गए. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया लेकिन पटना ले जाने के क्रम में ही लालबाबू की मौत हो गई. 


इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. परिजनों में कोहराम मच गया. घटना को जमीन विवाद में अंजाम दिए जाने की बात परिजनों ने कही है साथ ही कुछ लोगों को नामजद भी किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. परिजनों के बयान के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.