BHAGALPUR : भागलपुर के नवगछिया में जमीन विवाद में भतीजों ने अपनी ही चाची के मुंह में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे नवगछिया थाने के थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. मृतका की पहचान धर्मवीर यादव 42 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी के रूप में की गई है. घटना स्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार, धर्मवीर यादव गुड़िया देवी के दूसरे पति हैं. गुड़िया के पहले पति जाले यादव की मौत बीमारी के कारण हो गयी थी. इसके बाद पिछले साल दशहरे के दिन गुड़िया देवी ने अपने चचेरे देवर धर्मवीर यादव उर्फ गुड्डू यादव के साथ शादी कर ली थी. परिजनों ने बताया कि जाले यादव के हिस्से में 3.5 बीघा जमीन थी जिसपर गुड़िया देवी के भैंसुर जवाहर यादव और उसके लड़कों ने कब्जा कर लिया था. लेकिन इस बार जाले यादव की जमीन पर गुड़िया के दूसरे पति धर्मवीर यादव ने बोआई कर दी थी. यही बात गुड़िया देवी के भैंसुर और उसके पुत्रों को पच नहीं रही थी. जिसको लेकर अक्सर दोनों पक्षों के बीच विवाद चलता रहता था.
धर्मवीर यादव ने बताया कि जवाहर यादव के पुत्र गुड़िया को अपने घर पर बुलाकर झगड़ा करने लगे और इसी क्रम में आक्रोशित होकर जवाहर यादव के पुत्रों ने गुड़िया देवी के मुंह में गोली मार दी. धर्मवीर यादव का आरोप है कि जवाहर यादव के तीन पुत्रों विकास यादव, मिथुन यादव, मृत्युंजय यादव, ग्रामीण राजीव यादव, साजो यादव, अजय यादव, बन्नो यादव और जवाहर यादव के नाती कमलकुण्ड निवासी सचिन यादव ने मिलकर गुड़िया देवी की हत्या कर दी है.
इधर घटना के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर सभी आरोपी अपने घर से फरार हो गए हैं. घटना के बाबत थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि मामला जमीन विवाद का है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू कर चुकी है.