CNT एक्ट का उल्लंघन कर जमीन खरीदने का मामला, शिबू और हेमंत सोरेन को भेजा गया नोटिस

CNT एक्ट का उल्लंघन कर जमीन खरीदने का मामला, शिबू और हेमंत सोरेन को भेजा गया नोटिस

RANCHI: सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन खरीदने के मामले में झारखंड के दो पूर्व सीएम शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन को नोटिस भेजा गया है. दोनों पर आरोप है कि नियम का उल्लंघन कर रांची, धनबाद और बोकारो में दोनों ने जमीन खरीदी है. 

रांची, धनबाद और रांची के अपर समाहर्ता ने जमीन खरीदने वाले शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन और बेचने वालों को नोटिस भेजा है. दोनों पक्षों को अपना जवाब देने को कहां है. शिबू और हेमंत पर आरोप है कि तीन जिलों के 16 थाना क्षेत्रों में 28 जमीन दोनों ने खरीदी हैं. 

इस मामले को भाजपा के राज्यसभा सदस्य समीर उरांव, विधायक राम कुमार पाहन ने मुख्य सचिव से मिलकर इसकी शिकायत की थी. यही नहीं झारखंड के सीएम रघुवर दास भी अपनी हर सभा में शिबू और हेमंत पर आदिवासियों का जमीन खरीदने का आरोप लगाया था.