बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला, जमीन के लिए घर में लगा दी आग

बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला, जमीन के लिए घर में लगा दी आग

MOTIHARI: बिहार में जमीन का विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मोतिहारी के सुगौली में जमीन के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में आग लगा दी। अगलगी की इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित परिवार ने सुगौली थाने में इसकी शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है। 


बगही पंचायत के नन्हकर निवासी पीड़िता सुनैना देवी पति-राजकिशोर भगत ने सुगौली थाने में जो आवेदन दिया है। उसमें कहा है कि   वह अकेले घर पर थी। इसी बीच नन्हकर निवासी रामाधार सिंह,अजय भगत,प्रदीप भगत,अमरेंद्र भगत,कैलाशी देवी,रामशीष भगत,चोकट भगत,सोनू भगत,सुमन भगत,धूमन भगत,देवकली देवी,ने घर आकर गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगे। गले से सोने का चेन निकाल लिया और घर में आग लगा दी।


 अगलगी की इस घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आलू, चावल मोटरसाइकिल, और नगद 26 हजार रुपए जलकर राख हो गया। पिछले दिनों 22 फरवरी को भी इन लोगों द्वारा मारपीट किया गया था जिसका आवेदन हमने सुगौली थाना को दिया था,लेकिन सुगौली थाना के द्वारा इन लोगो पर एफआईआर नही किया गया।इसी बीच  उन लोगों ने  फिर मारपीट करते हुए मेरे घर मे आग लगा दिया गया।थाना प्रभारी मुन्ना कुमार ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है।पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है।बगही पंचायत की मुखिया सोनालाल सहनी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है।