जाले थाने का थानेदार सस्पेंड, बोगस वोटिंग में गिरफ्तार 4 लोगों को थाने से छुड़ाने का मामला

जाले थाने का थानेदार सस्पेंड, बोगस वोटिंग में गिरफ्तार 4 लोगों को थाने से छुड़ाने का मामला

MADHUBANI: 20 मई को मधुबनी समेत 5 लोकसभा सीट पर मतदान हुआ था। चुनाव के दौरान जाले विधानसभा क्षेत्र में बोगस वोटिंग की कोशिश करते 4 लोगों को पुलिस ने पकड़ा था। जिसमें 3 युवती और 1 युवक शामिल थे। इस बात की जानकारी मिलते ही कुछ उपद्रवियों ने चारों को थाने में घुसकर पुलिस अभिरक्षा से बल पूर्वक छुड़ा लिया। जिसके बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया।


 इस मामले आज मिथिला प्रक्षेत्र के DIG बाबूराम ने कार्रवाई की है। उन्होंने जाले थानेदार बिपिन बिहारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसएसपी जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने SDPO ज्योति कुमारी को इस मामले की जांच करने को कहा। मामले में एसडीपीओ ने अपनी रिपोर्ट उन्हें सौंपी। बताया कि देवरा-बंधौली के हक्कानिया मदरसा के बूथ संख्या 85 पर फर्जी मतदान करने के आरोप में सेक्टर मजिस्ट्रेट ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसके बाद सभी को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया था। 


रात के 11 बजे 150 से 200 की संख्या में उपद्रवी थाने पर आये और बल पूर्वक चारों को छुड़ाकर अपने साथ ले गये। इतनी बड़ी संख्या को पुलिस नहीं रोक पाई। थानेदार भी उन्हें रोक पाने में विफल रहे। वरीय पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना समय पर नहीं दी गयी। एसडीपीओ की रिपोर्ट के बाद जाले थानेदार बिपिन बिहारी को सस्पेंड कर दिया गया है। मिथिला प्रक्षेत्र के DIG बाबूराम ने कार्रवाई की है।