जेल से बाहर आये आर्यन खान, शाहरुख की गाड़ी में बैठकर निकले

जेल से बाहर आये आर्यन खान, शाहरुख की गाड़ी में बैठकर निकले

DESK : क्रूज ड्रग्स केस में हिरासत में लिए गए आर्यन खान आज 27 दिन बाद आखिरकार जेल से बाहर आ गए हैं. आर्यन को लेने के लिए शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह आर्थर रोड जेल पहुंचे थे. माना जा रहा है कि आर्यन को यहां से सीधे मन्नत ले जाया जा रहा है. आर्यन खान के फैंस मन्नत के बाहर उनके इंतजार में खड़े हैं. 


शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 27 दिनों के बाद आर्थर रोड जेल से रिहा हो गए हैं. आर्यन, अपने पिता शाहरुख खान की गाड़ी में बैठकर मन्नत के लिए रवाना हुए हैं. वह बॉडीगार्ड रवि के साथ जेल से निकल रेंज रोवर कार में सवार हो गए हैं. मुंबई में आर्थर रोड जेल के बाहर फैंस का हुजूम है. उधर 'मन्‍नत' के बाहर भी जश्‍न का माहौल है. 


जेल के अंदर रिहाई की प्रक्र‍िया होने के बाद करीब 10:30 बजे बॉडीगार्ड रवि जेल के अंदर गए थे. उन्‍होंने ही आर्यन का हैंडओवर लिया है. जेल के बाहर गाड़‍ियों का काफिला आर्यन का इंतजार कर रहा था. पिता शाहरुख ने अपनी कार रेंज रोवर आर्यन को लाने के लिए जेल भेजी है.