पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
MOTIHARI : बिहार में 2016 से शराबबंदी कानून लागु है। इसके तहत राज्य में कहीं भी शराब पीना या उसके जुड़ें कारोबार करना क़ानूनी जुर्म है। हालांकि इसमें कुछ संसोधन भी किए गए हैं। लेकिन इसके बाजजूद पिछले ही दिनों मोतिहारी में जहरीली शराब के सेवन से 40 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस की टीम ने एक्शन लेते हुए कई लोगों को अरेस्ट भी किया। इसके बाद अब जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक इस मामले में अरेस्ट किए गए दो और बंदी की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मोतिहारी सदर अस्पताल के नशामुक्ति केन्द्र में इलाज के दौरान गुरुवार को एक कैदी की मौत हो गयी। मृत कैदी अजय सहनी चकिया थाना क्षेत्र के बड़ा बैसाहां गांव का रहने वाला था। एक अन्य कैदी को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्परपुर ले जाया जा रहा था। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद दंडाधिकारी की देखरेख में मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया।
वहीं, इससे पहले 19 अप्रैल को भी नशामुक्ति केन्द्र में इलाजरत बंदी सुगौली छपवा के महेन्द्र मांझी की मौत हो गयी थी। दूसरे कैदी श्याम नारायण मुखिया की मौत मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच लाने के दौरान हो गई। उसे चार अन्य कैदियों के साथ गुरुवार को मोतिहारी सदर अस्पताल से रेफर किया गया था। बाकी चार श्रवण राम, सूरज साह, शंभू मांझी व छेदू महतो का इलाज एसकेएमसीएच में हो रहा है। इन सभी लोगों को 17 अप्रैल को अरेस्ट किया गया था। अजय को भी शराब के साथ 17 अप्रैल को चकिया पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा था।
आपको बताते चलें कि, उत्पाद विभाग की अलग-अलग टीम ने पिछले चौबीस घंटे में विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 16 शराब धंधेबाजों को बीस लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। 20 लोग शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किए गए है। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी लोगों को पूछताछ के बाद एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।