मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, कई अर्धनिर्मित हथियार बरामद

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, कई अर्धनिर्मित हथियार बरामद

JAHANABAD: घोषी पुलिस ने छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. गन फैक्ट्री के कई अर्धनिर्मित हथियार बरामद हुआ है. पुलिस ने यह कार्रवाई घोषी थाना के ठिकरौर गांव में की. 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जहानाबाद एसपी को सूचना मिली थी. जिसके बाद एक टीम का गठन कर छापेमारी की है. लेकिन छापेमारी में संचालक रामानंद बिंद पुलिस से फरार हो गया. पुलिस को उसके घर से कुछ निर्मित और कुछ अर्धनिर्मित हथियार मिले है. हथियार बनाने का सामान भी पुलिस के हाथ लगे है.

संचालक के घर से 1 देशी कारबाईन, 7 देशी कट्टा, 7 बैरल, एक खोखा, ट्रीगर समेत कई अन्य हथियार बनाने वाले समान मिले है. इस मामले में जहानाबाद एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि घोषी थाना के ठिकरौर गांव में रामानंद बिंद के यहां हमेशा कुछ बाहरी लोगों का आना जाना होता रहता है. जिसकी गतिविधि संदिग्ध दिखती है. इस आधार पर एसपी ने एएसपी अभियान के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उसके घर को घेर कर छापेमारी कराई गई. जिसमें यह सभी हथियार उसके घर से बरामद हुआ है.