NALANDA : राजद ने अंतिम समय में पूर्वे का पत्ता साफकर अचानक प्रदेश अध्यक्ष की कमान जगदानंद सिंह के हाथों सौंपने का ऐलान कर दिया है . आज प्रदेश ऑफिस में दोपहर के 12:30 बजे जगदानंद सिंह प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे.
राजद में अचानक हुए इस बड़ी फेरबदल को बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है. खबर के मुताबिक राजद प्रमुख लालु प्रसाद यादव के निर्णय के बाद अंतिम समय में यह फैसला लिया गया.
बता दें कि चार बार से राजद के प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाल रहे रामचंद्र पूर्वे के ही नाम पर इस बार भी चर्चा चल रही थी. शुरू से ही लालू परिवार के विश्वसनीय रहे पूर्वे 2010 से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे. 2010 के विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें अब्दुल बारी सिद्दीकी की जगह पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. 2010 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद सिद्दीकी विधानसभा में विधायक दल के नेता बनाए गए थे उसके बाद पूर्वे को यह जिम्मेदारी मिली थी. पर अचानक अंतिम समय में आज जगदानंद सिंह का नाम सामने आ गया.