इस्तीफा नहीं देंगे तेजस्वी ! RJD विधायक ने कहा - चार्जशीट से कुछ नहीं होता, BJP की साजिश नहीं होगी सफल

इस्तीफा नहीं देंगे तेजस्वी ! RJD विधायक ने कहा - चार्जशीट से कुछ नहीं होता, BJP की साजिश नहीं होगी सफल

PATNA : बिहार विधान मंडल मानसून  सत्र का आज तीसरा दिन है और आज के दिन महागठबंधन के तरफ से देश में बढ़ती महंगाई को लेकर पैदल मार्च निकाला गया है। वहीं, भाजपा आज के दिन एक बार फिर से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर हमलावर नजर आ रही है। भाजपा का कहना है कि, जबतक इस मामले में सीएम का एक्शन नजर नहीं आएगा तबतक वो लोग ऐसा करते रहेंगे।


दरअसल,भाजपा के तरफ से लगातार तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग की जा रही है। जिसके बाद  तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर राजद विधायक ने कहा कि- सिर्फ आग लगाना बीजेपी के फितरत में रही है, इसलिए जनता की समस्या से उनको कोई भी लेना देना नहीं है। इसलिए बेकार की बातों को लेकर विधानसभा को बाधित कर रहे हैं। किस चीज़ का इस्तीफा, जो तड़ीपार था वो इस्तीफा दिया, यहां तो रोज चार्जशीट हो रहा है तो इसमें इस्तीफा देने की बात कहां से आई।


जबकि, देश में तेजी से बढ़ती महंगाई को लेकर बिहार महागठबंधन के तमाम विधायक और एमएलसी गेट  नंबर 10 से लेकर विधानसभा तक पैदल मार्च कर रहे हैं। इसको लेकर राजद के विधायक का कहना है कि बीजेपी की तरफ से जो महंगाई बढ़ाया जा रहा है इस पर काबू पाने की कोशिश की जाए युवाओं को रोजगार दिया जाए इसको लेकर हम लोग पैदल मार्च कर रहे हैं।  आरजेडी ने जातीय गणना कराने समेत अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, भाकपा माले के विधायकों ने आदिवासियों, आशा कार्यकर्ताओं समेत अन्य वर्ग की मांगों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।  


वहीं, महागठबंधन के पैदल मार्च को लेकर भाजपा के विधायक हरि भूषण ठाकुर बेचौल ने कहा है कि - मार्च करना उनका अधिकार है वह करें लेकिन उनको सबसे पहले यह जवाब देना चाहिए कि जो चार्जशीटेड हैं उनका इस्तीफा कब लेंगे। भारत विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गई है या उनको दिखाई नहीं देता है।


भाजपा विधायक हरी भूषण ठाकुर बैचौल ने कहा कि - महंगाई पर जो मार्च करना है वह करे लेकिन सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव से इस्तीफा लेना चाहिए और तेजस्वी को नीतीश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए। मुख्यमंत्री जी का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है इस्तीफा लेने का तो आज क्यों नहीं ले रहे हैं। यह लोग मुद्दा को भटकाने के लिए इधर से उधर कर रहे हैं।