ISI के दो जासूस अमृतसर से गिरफ्तार, एक बिहार के मधुबनी का रहने वाला

ISI के दो जासूस अमृतसर से गिरफ्तार, एक बिहार के मधुबनी का रहने वाला

MADHUBANI: पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार ISI के दो जासूसों में से एक बिहार का रहने वाला है। दोनों पर जासूसी करने के साथ साथ सेना की खुफिया जानकारी को ISI से शेयर करने का आरोप है। गिरफ्तार दोनों जासूसों में से एक कोलकाता का जफर रियाज है जबकि दूसरा मोहम्मद शमशाद बिहार के मधुबनी जिले का निवासी है। मो. शमशाद की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही मधुबनी में उसके परिजनों का बुरा हाल है।


बताया जा रहा है कि मधुबनी जिले के भेजा गांव निवासी मो. शमशाद पिछले 20 सालों से अमृतसर रेलवे स्टेशन के पास नींबू सोड़ा की दुकान चलाता था। परिजन बता रहे हैं कि अमृतसर में शमशाद रेड़ी लगाकर मूंगफली और पानी बेचने का काम करता था। डेढ़ दो माह पहले ही वह मधुबनी से अमृतसर गया था। अमृतसर में रहने वाले मो.शमशाद के मामा ने इस बात की जानकारी उसके माता-पिता को दी। शमशाद की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।


बता दें कि दोनों के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों के खिलाफ अमृतसर थाने में केस दर्ज किया गया है। दोनों ने पुलिस के समक्ष सेना की इमारतों, वाहनों की तस्वीर और वीडियो बनाने की बात को स्वीकार किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों सेना से जुड़ी सूचना को इकट्ठा कर उसे पाकिस्तान में ISI को भेजते थे।  इंस्पेक्टर हरदेव सिंह ने बताया कि कोर्ट से दो दिन की रिमांड मिली है। फिलहाल इनके पास से बरामद मोबाइल के डेटा को खंगाला जा रहा है।