PATNA : बिहार बोर्ड की तरफ से आयोजित होने वाले इंटर परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. आज विज्ञान और कला संकाय की परीक्षाओं के साथ इसकी शुरुआत हो रही है. कोरोना काल में परीक्षा लेने वाला बिहार बोर्ड पहला शिक्षा बोर्ड बन गया है.बोर्ड ने परीक्षार्थियों को जूता मोजा पहन कर आने की छूट भी दी है. हालांकि बोर्ड की तरफ से कोरोना से जुड़े गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके बावजूद भी कई जगहों पर नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आई. केंद्र पर कॉलेज प्रशासन की तरफ से सेनेटाइजर का प्रबंध तो किया गया था लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ती नजर आई.
बता दें कि इंटरमीडिएट परीक्षा में राज्य भर के अंदर साढ़े 13 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बोर्ड की तरफ से बड़े पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं. हर 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की तैनाती की गई है. एग्जाम देने के लिए परीक्षार्थियों को सेंटर में 10 मिनट पहले तक प्रवेश से दिया जाएगासभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है और मजिस्ट्रेट से लेकर पुलिस बल तक की तैनाती की गई है.
बोर्ड के निर्देशानुसार हर 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की नियुक्ति की गई है. बिहार बोर्ड ने व्हाट्सएप पर ग्रुप बनाया है जिसमें डीईओ के माध्यम से सभी डीएम और बोर्ड परीक्षा पर नजर रख पाएंगे.