इंटर परीक्षा के तीसरे दिन भागलपुर के एक ही सेंटर से पकड़े गए 22 मुन्ना भाई

इंटर परीक्षा के तीसरे दिन भागलपुर के एक ही सेंटर से पकड़े गए 22 मुन्ना भाई


BHAGALPUR: इंटर परीक्षा के तीसरे दिन आज भागलपुर के टी.एन.बी. कॉलेज से प्रथम पाली में 10 और दूसरी में 12 फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। पकड़े गए 22 परीक्षार्थी दूसरे छात्र के बदले परीक्षा दे रहे थे तभी वीक्षक को उनपर  शक हुआ और मामले की जांच की गई तब पूरी बातें निकलकर सामने आई।


भागलपुर के टी.एन.बी. कॉलेज में इंटर परीक्षा के दौरान जब वीक्षक ने उपस्थिति दर्ज करनी शुरू की तो कई छात्रों का हस्ताक्षर नहीं मिला तो कईयों का फोटो ही मैच नहीं किया। जिसे लेकर जब छात्रों से पूछताछ की गई तो किसी ने भी सटिक जवाब नहीं दिया। सभी छात्र ताड़र कॉलेज के बताए जाते हैं। इसकी सूचना विश्वविद्यालय के चौकी इंचार्ज को दी गई और छात्रों को पुलिस के हवाले किया गया। जिसके बाद पुलिस ने छात्रों से पूछताछ की । कुछ छात्रों ने बताया कि वह दूसरे के बदले परीक्षा देने आए थे इसके लिए उन्हें पैसे भी दिए गए थे। वही कुछ छात्रों ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के बदले परीक्षा देने पहुंचे थे। सभी छात्रों को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 


 भागलपुर के टी.एन.बी. कॉलेज से 22 मुन्ना भाई को हिरासत में लिया गया जिनके नाम है....सतीश कुमार,अभिनंदन शर्मा, सुनील कुमार, संजीव कुमार, राकेश कुमार,नीतीश कुमार, गगन कुमार, सोनू कुमार, धर्मेंद्र, संदीप, ध्रुव, मनोहर, निलेश, राजेश, नीलेश पासवान, अभय राज, रुस्तम कुमार, छोटू कुमार, बजरंगी कुमार, गुलशन कुमार, नवीन कुमार, मोहम्मद आफताब आलम