इंटर परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात शिक्षक की मौत, लंबे समय से थे बीमार

1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Wed, 03 Feb 2021 04:15:43 PM IST

इंटर परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात शिक्षक की मौत, लंबे समय से थे बीमार

- फ़ोटो

 

NAWADA: जिले के अतौआ रोड स्थित मानस भारती स्कूल में उस वक्त अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई जब इंटर परीक्षा केन्द्र पर तैनात शिक्षक की अचानक मौत हो गई।आज सुबह इंटर परीक्षा केंद्र पर जब वे पहुंचे थे तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। 

केन्द्राधीक्षक ने इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दी। जिसके बाद एम्बुलेंस से उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार दीपक कुमार गया जिले के एपी कॉलोनी के रहने वाले थे। जो नवादा के नगर मध्य विद्यालय में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। जिनकी ड्यूटी इंटर परीक्षा केन्द्र पर लगी थी। तभी अचानक तबीयत बिगड़ने से उनकी मौत हो गई।  

बताया जाता है कि दीपक कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे बावजूद इसके उन्हें इंटर की परीक्षा में लगाया गया था। इसी दौरान उनकी तबीयत और बिगड़ गई जिसके कारण उनकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। परीक्षा केंद्र पर हुई इस घटना से अन्य शिक्षक भी सकते में हैं।