इंटर की परीक्षा देने पहुंची छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, दूसरी छात्रा प्रसव के 6 घंटे बाद एग्जाम देने पहुंची

इंटर की परीक्षा देने पहुंची छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, दूसरी छात्रा प्रसव के 6 घंटे बाद एग्जाम देने पहुंची

PATNA : बिहार बोर्ड की तरफ से इस वक्त इंटर की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान दो चौंकाने वाली घटनाएं सामने आई हैं। पहला मामला तरैया से सामने आया है यहां प्रसव के महज 6 घंटे बाद एक छात्रा ने इंटर की परीक्षा दी है। छात्रा ने स्थानीय रेफरल अस्पताल में सुबह 6:22 पर एक बच्ची को जन्म दिया और इसके 6 घंटे बाद वह एग्जाम देने के लिए परीक्षा केंद्र जा पहुंची। 


छात्रा के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक नारायणपुर गांव के रहने वाले युवक मालिक राय से उसकी शादी हुई थी। कुसुम कुमारी इंटर की परीक्षार्थी हैं दूसरे दिन मंगलवार को इंटर की परीक्षा देने के बाद उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार की सुबह उसने बच्ची को जन्म दिया लेकिन उसके बाद वह इंटर का पेपर देने की जिद करने लगी। उसकी जिद के सामने परिवार वालों की नहीं चली और वह सभी उसे लेकर छपरा के गांधी हाई स्कूल पहुंचे जहां उसका सेंटर था। छात्रा अपनी नवजात बच्ची को लेकर परीक्षा देने आई। उसकी शारीरिक स्थिति अच्छी नहीं थी लेकिन उसके बावजूद उसने अपने आप पेपर दिया। छात्रा के इस कदम की चर्चा चारों तरफ हैं और सभी उसके जज्बे को सलाम कर रहे हैं। 


दूसरी घटना मरौढा से सामने आई है यहां पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में परीक्षा देने आई एक गर्भवती छात्रा को अचानक से प्रसव पीड़ा शुरू हो गई जिसके बाद उसे आनन-फानन में रेफरल अस्पताल ले जाया गया। परीक्षार्थी सिवान कद पचरुखी की रहने वाली है। प्रसव के कारण वह परीक्षा नहीं दे पाई।