DESK : बड़ी खबर मध्य प्रदेश के इंदौर से हैं, जहां इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में कोरोना संदिग्ध को देखने गए डॉक्टरों की टीम पर पत्थरबाजी हुई थी, उसी इलाके से कोरोना के 10 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
इस बारे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात मेडिकल बुलेटिन जारी की गई. मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 3 और 4 अप्रैल को भेजे गए सैंपल में से 16 पॉजिटिव पाए गए हैं. 16 में से 10 लोग टाटपट्टी बाखल इलाके के हैं, जहां 1 अप्रैल को डॉक्टरों की टीम पर पत्थरबाजी हुई थी. 10 में से 5 पुरुष और 5 महिलाएं हैं. जिनकी उम्र 29 साल से 60 साल के बीच है.
बता दें कि इंदौर के इस इलाके में 1 अप्रैल को स्क्रीनिंग करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव हुआ था. जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ लिया था. इस हमले में दो महिला डॉक्टर को चोट भी आई थी. जिसके बाद देश भर में घटना की निंदा हुई थी.