इंडो-नेपाल बॉर्डर से बांग्लादेशी गिरफ्तार, कई वर्षों से नेपाल में रहकर बेचा करता था कपड़ा

इंडो-नेपाल बॉर्डर से बांग्लादेशी गिरफ्तार, कई वर्षों से नेपाल में रहकर बेचा करता था कपड़ा

MADHUBANI: इंडो-नेपाल बॉर्डर से बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। मधुबनी के लदनियां थाना क्षेत्र में एसएसबी के जवानों ने मंगलवार की रात इंडो- नेपाल बॉर्डर के पीलर संख्या 252 के पास भारतीय सीमा से साइकिल सवार बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है। एसएसबी के मुख्य आरक्षी संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक के पास से 8 मोबाइल सिम, एक मोबाइल और दो हजार नेपाली करेंसी बरामद किया गया है। 


वही थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार ने बताया कि एसएसबी के आवेदन मिलने के बाद केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है। इंडो-नेपाल बॉर्डर से पकड़े गए बांग्लादेवी नागरिक की पहचान शमसुदा दोहा सिद्दीकी शिफात के रूप में की गई है। जो अब्दुल सलाम का पुत्र है। वो बांग्लादेश के ढाका जिले के कदमतली जतावाली थाना अंतर्गत मिराज नगर गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाशी में 1 हजार 990 नेपाली करेंसी ,1 मोबाइल सेट, 8 सिम कार्ड सहित अन्य समान बरामद किया गया है। 


प्राथमिकी के अनुसार अभियुक्त वर्षों से नेपाल के लहान में रहता है। वो अपने आप को नेपाली नागरिक कहता है। आरोपी नेपाल के ललितपुर ,काठमांडू एवं लहान में कपड़े की दुकान चलाता है जबकि गिरफ्तार शमसुदा खुद को नेपाली नागरिक बता रहा है। जबकि उसके पास नेपाली नागरिकता नहीं है। उनके पास से बांग्लादेशी नागरिकता से सम्बंधित कागजात बरामद किये गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट...