फुहा फुटबॉल टूर्नामेंट: आरा एरोज ने बेरथ को ट्राईब्रेकर में हराया, समाजसेवी अजय सिंह ने दी बधाई Katihar News: बिहार बंद के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी का विरोध Katihar News: बिहार बंद के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी का विरोध Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार दिल्ली में 4 सितंबर को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन, मांझी और संतोष सुमन रहेंगे शामिल Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Bihar News: बिहार में करमा पूजा के दौरान बड़ा हादसा, आहर में डूबने से दो सगी बहन समेत चार की मौत Bihar News: बिहार में चुनावी जंग से पहले सत्ताधारी दल की प्रवक्ता ब्रिगेड बिखरी...रोज-रोज पार्टी की पिट रही भद्द, निशाने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 11 Jun 2024 09:10:23 PM IST
- फ़ोटो
MADHUBANI: भारत-नेपाल सीमा से एसएसबी ने महिला सहित 3 मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है। देह व्यापार के उद्धेश्य से ले जायी जा रही 2 नाबालिग लड़कियां को भी बरामद किया है। 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी पिपरौन इलाके से मानव तस्करों को पकड़ा गया है।
इस इलाके में भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर चैक पोस्ट ड्यूटी के दौरान की गयी कार्रवाई में सीमा स्तम्भ संख्या 284/35 से 20 मीटर भारतीय क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो गाड़ी ( BR-07-P-5155) से महिला सहित 3 मानव तस्कर को 2 नाबालिग लड़कियों को नेपाल ले जाने के दौरान पकड़ा गया है।
बताया जाता है कि इन सभी को देह व्यापार के मकसद से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। इनसे पिपरोन जटही चैक पोस्ट पर पूछताछ की गयी तब पूछताछ के दौरान उनमें से एक व्यक्ति गाड़ी से उतरकर नेपाल भाग गया। जिससे संदेह और ज्यादा गहरा गया। कमांडर ने ग्राम विकास युवा ट्रस्ट (NGO) को फोन लगाया। जिसके बाद समवाए कमांडर व एन जी ओ के द्वारा मौके पर पहुंचकर गहन पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया। पकड़े गए 03 अभियुक्तों में 01 महिला व 02 पुरुष है जो दो नाबालिक लड़कियों को अपने साथ नेपाल लेकर जा रहे थे। इनके पास से मोबाइल भी जब्त किया गया है।
गिरफ्तार मानव तस्करों की पहचान
1. कुंज बिहारी झा सपुत्र चिरंजीव झा, गाँव + डाकघर कसरौर, पुलिस थाना घनश्यामपुर करजानाह, जिला-दरभंगा, (बिहार)।
2. रंजीत कुमार झा सपुत्र बिसवानाथ झा, गाँव + डाकघर कसरौर, पुलिस थाना घनश्यामपुर करजानाह, जिला-दरभंगा, (बिहार)।
3. मुस्कान कुमारी पत्नी आनंद पासवान, R/O – तीन खुटिता अब्ब्दा स्कूल,पक्की सराई,जेल चौक मुजफ्फरपुर।
मानव तस्करों से छुड़ाई गई नाबालिग लड़कियों की पहचान
1. सबनम कुमारी(एलियास) (उम्र- 13 वर्ष) सपुत्री दिनेश पासवान, भोला चौक, पक्की सराई, मुजफ्फरपुर(बिहार)
2. सुमन कुमारी (एलियास)सपुत्री अमित चौधरी, सराय गंज टावर , दुर्गास्थान मुजफ्फरपुर(बिहार)
गिरफ्तार मानव तस्करों से गहन पूछताछ के बाद नाबालिग लड़कियों और जब्त वाहन को हरलाखी थाने को सुपुर्द किया गया है। विवेक ओझा कार्यवाहक कमांडेंट, 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर मानव तस्करी रोकने के लिए एस एस बी के अधिकारी एवं जवान लगातार अभियान चला रहे है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाये जाएंगे और सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा I