ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME: सासाराम में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप ISM पटना ने स्थापना सप्ताह का भव्य समापन किया, छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को मिला मंच मुजफ्फरपुर कोर्ट में बुर्का पहना कर शादी की कोशिश, हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद जांच में जुटी पुलिस बालोपासना दिवस 2025: कोइलवर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन जुकाम की दवा सिगरेट: इलाज कराने आए मासूम को डॉक्टर ने कराया स्मोकिंग, बच्चे की सेहत से किया खिलवाड़ Train Accident : चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा भारी, झाझा स्टेशन पर बाल-बाल बचे दो यात्री बिहार चुनाव से पहले बड़ा सर्वे: तेजस्वी यादव CM पद के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, प्रशांत किशोर ने नीतीश को पछाड़ा Life Style: धूप से आते ही गर्मी में ठंडा पानी पीना पड़ सकता है भारी, जानें सेहत को कैसे पहुंचा सकता है नुकसान? रद्द की गई 14009/10 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस अब 24 अप्रैल तक फिर से चलेगी यात्रीगण कृपया ध्यान दें: संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल सहित 03 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार

SSB की बड़ी कार्रवाई: इंडो-नेपाल बॉर्डर से 3 मानव तस्कर गिरफ्तार, देह व्यापार के लिए 2 नाबालिग लड़कियों को ले जा रहे थे नेपाल

SSB की बड़ी कार्रवाई: इंडो-नेपाल बॉर्डर से 3 मानव तस्कर गिरफ्तार, देह व्यापार के लिए 2 नाबालिग लड़कियों को ले जा रहे थे नेपाल

11-Jun-2024 09:10 PM

 MADHUBANI: भारत-नेपाल सीमा से एसएसबी ने महिला सहित 3 मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है। देह व्यापार के उद्धेश्य से ले जायी जा रही 2 नाबालिग लड़कियां को भी बरामद किया है। 48वीं  वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी पिपरौन इलाके से मानव तस्करों को पकड़ा गया है। 


इस इलाके में  भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर चैक पोस्ट ड्यूटी के दौरान की गयी कार्रवाई में सीमा स्तम्भ संख्या 284/35  से 20 मीटर भारतीय क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो गाड़ी ( BR-07-P-5155) से महिला सहित 3 मानव तस्कर को 2 नाबालिग लड़कियों को नेपाल ले जाने के दौरान पकड़ा गया है। 


बताया जाता है कि इन सभी को देह व्यापार के मकसद से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। इनसे पिपरोन जटही चैक पोस्ट पर पूछताछ की गयी तब पूछताछ के दौरान उनमें से एक व्यक्ति गाड़ी से उतरकर नेपाल भाग गया। जिससे संदेह और ज्यादा गहरा गया। कमांडर ने ग्राम विकास युवा ट्रस्ट (NGO) को फोन लगाया। जिसके बाद समवाए कमांडर व एन जी ओ के द्वारा मौके पर पहुंचकर गहन पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया। पकड़े गए 03 अभियुक्तों में 01 महिला व 02 पुरुष है जो दो नाबालिक लड़कियों को अपने साथ नेपाल लेकर जा रहे थे। इनके पास से मोबाइल भी जब्त किया गया है। 


गिरफ्तार मानव तस्करों की पहचान

 1.    कुंज बिहारी झा  सपुत्र चिरंजीव झा, गाँव + डाकघर कसरौर, पुलिस थाना  घनश्यामपुर करजानाह, जिला-दरभंगा, (बिहार)।

2.    रंजीत कुमार झा सपुत्र बिसवानाथ झा, गाँव + डाकघर कसरौर, पुलिस थाना  घनश्यामपुर करजानाह, जिला-दरभंगा, (बिहार)।

3.    मुस्कान कुमारी पत्नी आनंद पासवान, R/O – तीन  खुटिता अब्ब्दा स्कूल,पक्की सराई,जेल चौक मुजफ्फरपुर।


मानव तस्करों से छुड़ाई गई नाबालिग लड़कियों की पहचान 

1.    सबनम कुमारी(एलियास) (उम्र- 13 वर्ष) सपुत्री दिनेश पासवान, भोला चौक, पक्की सराई, मुजफ्फरपुर(बिहार)

2.    सुमन कुमारी (एलियास)सपुत्री अमित चौधरी,  सराय गंज टावर , दुर्गास्थान मुजफ्फरपुर(बिहार)


गिरफ्तार मानव तस्करों से गहन पूछताछ के बाद नाबालिग लड़कियों और जब्त वाहन को हरलाखी थाने को सुपुर्द किया गया है। विवेक ओझा कार्यवाहक कमांडेंट, 48वीं  वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर मानव तस्करी रोकने के लिए एस एस बी के अधिकारी एवं जवान लगातार अभियान चला रहे  है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाये जाएंगे और सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा I