ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला Bihar Election 2025: ‘बिहार के बच्चे ट्रेनों में धक्के खा रहे हैं’, प्रशांत किशोर का पीएम मोदी और अमित शाह पर हमला एक बोरी सिक्का लेकर बेटी को स्कूटी दिलाने पहुंचा पिता, शोरूम के कर्मचारियों ने किया स्वागत Bihar News: बिहार में चेकिंग के दौरान CRPF जवानों और दारोगा के परिवार के बीच मारपीट, बीच सड़क पर खूब चले लात-घूंसे; वीडियो वायरल Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा Bihar Election 2025: ‘सरकार बनी तो 20 महीने में चीनी मिल चालू करेंगे’, दरभंगा में तेजस्वी यादव की बड़ी घोषणा मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा का जहानाबाद में जनसंपर्क, कहा- CM नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार का सपना हो रहा साकार Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की दहाड़, नाम लिए बिना पाकिस्तान को कुत्ते की पूंछ बताया देश मे अमन शांति बनाए रखने के लिए महागठबंधन की सरकार जरूरी: मुकेश सहनी

SSB की बड़ी कार्रवाई: इंडो-नेपाल बॉर्डर से 3 मानव तस्कर गिरफ्तार, देह व्यापार के लिए 2 नाबालिग लड़कियों को ले जा रहे थे नेपाल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 11 Jun 2024 09:10:23 PM IST

SSB की बड़ी कार्रवाई: इंडो-नेपाल बॉर्डर से 3 मानव तस्कर गिरफ्तार, देह व्यापार के लिए 2 नाबालिग लड़कियों को ले जा रहे थे नेपाल

- फ़ोटो

 MADHUBANI: भारत-नेपाल सीमा से एसएसबी ने महिला सहित 3 मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है। देह व्यापार के उद्धेश्य से ले जायी जा रही 2 नाबालिग लड़कियां को भी बरामद किया है। 48वीं  वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल सीमा चौकी पिपरौन इलाके से मानव तस्करों को पकड़ा गया है। 


इस इलाके में  भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर चैक पोस्ट ड्यूटी के दौरान की गयी कार्रवाई में सीमा स्तम्भ संख्या 284/35  से 20 मीटर भारतीय क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो गाड़ी ( BR-07-P-5155) से महिला सहित 3 मानव तस्कर को 2 नाबालिग लड़कियों को नेपाल ले जाने के दौरान पकड़ा गया है। 


बताया जाता है कि इन सभी को देह व्यापार के मकसद से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। इनसे पिपरोन जटही चैक पोस्ट पर पूछताछ की गयी तब पूछताछ के दौरान उनमें से एक व्यक्ति गाड़ी से उतरकर नेपाल भाग गया। जिससे संदेह और ज्यादा गहरा गया। कमांडर ने ग्राम विकास युवा ट्रस्ट (NGO) को फोन लगाया। जिसके बाद समवाए कमांडर व एन जी ओ के द्वारा मौके पर पहुंचकर गहन पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया। पकड़े गए 03 अभियुक्तों में 01 महिला व 02 पुरुष है जो दो नाबालिक लड़कियों को अपने साथ नेपाल लेकर जा रहे थे। इनके पास से मोबाइल भी जब्त किया गया है। 


गिरफ्तार मानव तस्करों की पहचान

 1.    कुंज बिहारी झा  सपुत्र चिरंजीव झा, गाँव + डाकघर कसरौर, पुलिस थाना  घनश्यामपुर करजानाह, जिला-दरभंगा, (बिहार)।

2.    रंजीत कुमार झा सपुत्र बिसवानाथ झा, गाँव + डाकघर कसरौर, पुलिस थाना  घनश्यामपुर करजानाह, जिला-दरभंगा, (बिहार)।

3.    मुस्कान कुमारी पत्नी आनंद पासवान, R/O – तीन  खुटिता अब्ब्दा स्कूल,पक्की सराई,जेल चौक मुजफ्फरपुर।


मानव तस्करों से छुड़ाई गई नाबालिग लड़कियों की पहचान 

1.    सबनम कुमारी(एलियास) (उम्र- 13 वर्ष) सपुत्री दिनेश पासवान, भोला चौक, पक्की सराई, मुजफ्फरपुर(बिहार)

2.    सुमन कुमारी (एलियास)सपुत्री अमित चौधरी,  सराय गंज टावर , दुर्गास्थान मुजफ्फरपुर(बिहार)


गिरफ्तार मानव तस्करों से गहन पूछताछ के बाद नाबालिग लड़कियों और जब्त वाहन को हरलाखी थाने को सुपुर्द किया गया है। विवेक ओझा कार्यवाहक कमांडेंट, 48वीं  वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर मानव तस्करी रोकने के लिए एस एस बी के अधिकारी एवं जवान लगातार अभियान चला रहे  है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाये जाएंगे और सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा I