DESK : देश में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार पर ब्रेक लगने का नाम ही नहीं है. हर दिन कोरोना वायरस नया रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. इसी कड़ी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3.15 लाख से अधिक रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं, जबकि लगातार दूसरे दिन मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना महामारी की चपेट में आकर 2100 से अधिक लोगों की जान गई है.
इसके अलावा एक चिंताजनक बात यह भी है कि देश में पॉजिटिव मामलों के मुकाबले कोरोना से रिकवरी रेट में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर घटकर 85.01 प्रतिशत पहुंच गई है. वर्ल्डोमीटरके मुताबिक पिछले 24 घंटे के कोरोना के 3.15 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं. जबकि 2100 से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हुई है. आंकड़ों के अनुसार बुधवार को 3 लाख 15 हजार 552 लोग संक्रमित पाए गए और 2,101 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी.
देश के 12 राज्यों में सबसे ज्यादा संक्रमण देखने को मिल रहा है. आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 67,468, उत्तर प्रदेश में 33,106, दिल्ली में 24,638, कर्नाटक में 23,558, केरल में 22,414, राजस्थान में 14,622, छत्तीसगढ़ में 14,519, मध्य प्रदेश में 13,107, गुजरात में 12,553, बिहार में 12,222, तमिलनाडु में 11,681, पश्चिम बंगाल में 10,784 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.