INDIA कोरोना अपडेट : 9 हजार से ज्यादा लोगों तक पहुंचा संक्रमण, अबतक 308 की मौत

INDIA कोरोना अपडेट : 9 हजार से ज्यादा लोगों तक पहुंचा संक्रमण, अबतक 308 की मौत

DELHI : कोरोना संक्रमण तेजी से पूरे देश में फैलता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली ताजा जानकारी के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9152 हो गई है. इनमें से 7987 एक्टिव केस हैं. वहीं मौत का आंकड़ा 308 पहुंच गया है, जबकि 857 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट गए हैं. 

 बता दें कि दुनिया भर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस का असर भारत के दक्षिण पश्चिमी राज्यों में ज्यादा देखा जा रहा है. रविवार को मुंबई में कोरोना के 152 मामले सामने आए, वहीं 24 घंटे में 16 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली की बात करें तो 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के  85 नए मामले सामने हैं, जबकि 5 लोगों की मौत हो गई है.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या 815 हो गई है.  वहीं गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 516 हो गई है. वहीं बिहार में रविवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 64 है. जिसमें से 26 ठीक होकर घर जा चुके हैं.