DELHI : भारत में कोरोना वायरस ने तकरीबन साढ़े 8 हजार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। दुनिया भर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस का असर भारत के दक्षिण पश्चिमी राज्यों में ज्यादा देखा जा रहा है। देश के अंदर कोरोना वायरस से अब तक 273 लोगों की जान जा चुकी है। गुजरात में कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के एक हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं उनमें 712 केस मरकज से जुड़े हुए हैं। दिल्ली में अब तक 19 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है जबकि अभी भी 50 से ज्यादा लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के आंकड़े लगभग दो हजार को छूने वाला है, यहां अब तक 127 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु में कोरोना कर 969 केस सामने आए हैं जबकि 10 लोगों की मौत हुई है। राजस्थान में यह आंकड़ा 700 है और वहां 9 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 529 केस आए हैं 40 लोगों की यहां मौत हुई है।
देश के अन्य राज्यों की बात करें तो तेलंगाना में अब तक के 503, गुजरात में 468, उत्तर प्रदेश में 452, आंध्र प्रदेश में 405, केरल में 373, जम्मू कश्मीर में 224, कर्नाटक में 215, हरियाणा में 179, पंजाब में 158, पश्चिम बंगाल में 126, बिहार में 64, ओडिशा में 54, उत्तराखंड में 35, हिमाचल प्रदेश में 32, असम में 29, छत्तीसगढ़ में 25, चंडीगढ़ में 19, झारखंड में 17, लद्दाख में 15, अंडमान निकोबार में 11, गोवा में 7, पांडिचेरी में 7, मणिपुर में 2, त्रिपुरा में 2 और अरुणाचल प्रदेश दादर नगर हवेली मिजोरम में एक-एक पॉजिटिव के सामने आए हैं।