गोपालगंज: बोलेरो और ऑटो में जबर्दस्त टक्कर, दो की मौके पर ही हुई मौत

1st Bihar Published by: 9 Updated Thu, 22 Aug 2019 07:24:38 PM IST

गोपालगंज: बोलेरो और ऑटो में जबर्दस्त टक्कर, दो की मौके पर ही हुई मौत

- फ़ोटो

GOPALGANJ: जिले की भोरे-हथुआ मेन रोड पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में एक मां और बेटी गंभीर रुप से घायल हो गयी. फिलहाल हादसे में गंभीर रुप से घायल दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के मजीरवां कला की है जहां एक ऑटो भोरे आ रहा था. इस ऑटो में तीन महिलाएं  सवार थीं. बताया जा रहा है कि ऑटो जैसे ही मुडाडीह गांव के पास पहुंचा वैसे ही विपरित दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को जबर्दस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो तीन बार पलट कर सड़क के किनारे गिर गया. इस मामले में एक महिला और पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गए. लोगों ने आरोप लगाया है कि बोलेरो पर शराब लदा हुआ था और ड्राइवर काफी तेज रफ्तार में गाड़ी को चला रहा था. फिलहाल हादसे में गंभीर रुप से घायल लोगों को इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. गोपालगंज से मेराज अहमद की रिपोर्ट