FIRST BIHAR JHARKHAND की खबर का असर, फुटपाथ पर पढ़ने वाले बच्चों को मिला नया स्कूल

FIRST BIHAR JHARKHAND की खबर का असर, फुटपाथ पर पढ़ने वाले बच्चों को मिला नया स्कूल

PATNA: FIRST BIHAR JHARKHAND की खबर का असर हुआ है. बिहार की शिक्षा व्यवस्था ‘सड़क’ पर खबर चलाने के बाद शिक्षा अधिकारी एक्शन में आए और सड़क पर पढ़ाई करने को मजबूर बच्चें को स्कूल भवन उपलब्ध करा दिया गया है. 

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि बच्चों की शिक्षा बाधित ना हो इसके लिए पूरा ख्याल रखा गया है. जब तक सरदार पटेल गोलंबर स्थित प्राथमिक स्कूल परिसर से पानी नहीं निकल जाता है तब तक प्राथमिक स्कूल के बच्चे और शिक्षक हार्डिंग रोड के स्कूल में पढ़ाई करेंगे. 

बता दें कि कल FIRST BIHAR JHARKHAND ने प्रमुखता से खबर उठाई थी कि सूबे के सीएम नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री के आवास से चंद कदमों की दूरी पर बिहार के नौनिहाल फुटपाथ पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं.