IMA का बड़ा एलान : आज बंद रहेंगे राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी छोड़कर सभी सेवाएं ठप, जानिए क्या है पूरा मामला

IMA का बड़ा एलान : आज बंद रहेंगे राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी छोड़कर सभी सेवाएं ठप, जानिए क्या है पूरा मामला

PATNA : अगर आप बिहार में रहते हैं और मंगलवार को सरकारी अस्पताल जाना चाहते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लीजिए। कहीं ऐसा ना हो कि आप जाएं और आपको खाली हाथ लौटना पड़े। हम यह बातें इस वजह से कह रहे है क्योंकि बिहार के सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी को छोड़कर बाकी सभी सेवाएं ठप रहेगी। इस बात का एलान आईएमए ने किया है। 


दरअसल, पूर्णिया में सर्जन डॉ राजेश पासवान के ऊपर हुए हमले के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मंगलवार को स्वास्थ्य संस्थानों में कार्य बहिष्कार का आह्वान किया है।  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बिहार शाखा ने कहा है कि पुलिस की उपस्थिति में डॉ राजेश पासवान के ऊपर हमला हुआ है। इस प्रकार की घटनाएं बार-बार हो रही हैं। ऐसे में इसके विरोध में मंगलवार 21 नवंबर को सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में इमरजेंसी कार्य छोड़कर शेष सभी कार्य ठप रहेंगे। 


बताया जा रहा है कि, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहा है कि आईएमए की बिहार शाखा घटना की घोर निंदा करता है। हमारी सरकार से मांग है कि सभी दोषियों पर बिहार चिकित्सीय संस्थान एवं व्यक्ति सुरक्षा नियमावली 2018 के अंतर्गत तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई हो। इसके साथ ही सरकार से यह भी मांग की है कि बिहार चिकित्सीय संस्थान एवं व्यक्ति सुरक्षा कानून 2011 में एपिडेमिक डिजीज कानून 2020 के प्रावधानों को भी अविलंब अंतर्निहित किया जाए। ताकि चिकित्सा संस्थानों और चिकित्सकों के विरुद्ध हो रही हिंसा की घटना पर प्रभावी रोक लग सके। 


उधर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन  कहा कहना है कि पिछले दो वर्षों से बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से कई बार अनुरोध कर चुका है, लेकिन बार-बार केवल आश्वासन मिला है और अभी तक सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है. ऐसे में मंगलवार 21 नवंबर को राज्य के सभी चिकित्सीय संस्थान में इमरजेंसी सेवा छोड़कर सभी कार्य बंद रहेंगे। इसके बाद आगे की क्रिया के लिए एक्शन कमेटी टीम की विस्तारित बैठक 22 नवंबर को शाम में की जाएगी और आगे की कार्रवाई की रूपरेखा तय की जाएगी।