इधर होटल से कर रहे थे बेटी की शादी, उधर घर में हो गई 10 लाख से ऊपर की चोरी

इधर होटल से कर रहे थे बेटी की शादी, उधर घर में हो गई 10 लाख से ऊपर की चोरी

GAYA: बेटी की शादी होटल से हो रही थी। घर के सारे लोग शादी में शामिल होने के लिए होटल गये हुए थे। इधर चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए कीमती गहने और लाखों रूपये की चोरी कर ली। बारिश का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने चोरी इस घटना को अंजाम दिया। जब शादी के बाद लोग घर पर पहुंचे तब देखा की घर में सारा समान बिखरा हुआ है। तब यह समझते देर नहीं लगी कि उनके घर में चोरी हुई है। घर में रखे आलमीरा को तोड़कर उसमें रखे स्वर्ण आभूषण और कैश भी बदमाश चुरा लिया। 


चोरी की इस भीषण घटना से खुशी का माहौल गम में तब्दिल हो गया। घटना गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोल बगीचा गबरा की है। जहां देर रात चोरों ने बंद घरों से करीब 10 लाख से भी ऊपर की संपत्ति चुरा लिया और मौके से फरार हो गया। चोरों की करतूत इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में लगी है। 


बताया जाता है कि घर में बेटी की शादी थी। शादी का पूरा अरेंजमेंट बोधगया के एक होटल में हुआ। परिजन घरों को बंद करके शादी में शामिल होने के लिए बोधगया गये हुए थे। जिस दिन शादी थी उस दिन भारी बारिश हो रही है। चोरों ने बारिश का फायदा उठाते हुए खाली घर को निशाना बनाया और दस लाख से ऊपर की संपत्ति चोरी करके नौ दो ग्यारह हो गये। जब लड़की ससुराल विदा हो गयी तब घर के सभी सदस्य सुबह में अपने घर लौट आए। 


घर के अंदर पहुंचते ही परिजनों के पैर तले जमीन खिसक गयी। घरवालों ने देखा कि दो घरों का ताला टूटा हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। इस घटना के घर के सदस्य काफी सदमे में हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जो बदमाश सीसीटीवी में दिख रहे हैं उन सभी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।