ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं- निशांत, 'मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं...आराम से 5 साल CM रह सकते हैं' Bihar Politics: तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं- निशांत, 'मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं...आराम से 5 साल CM रह सकते हैं' Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय?

IAS अतहर करने वाले हैं दूसरी शादी, होने वाली वाइफ हैं इतनी स्टाइलिश कि हीरोइन को भी मात दे दें

IAS अतहर करने वाले हैं दूसरी शादी, होने वाली वाइफ हैं इतनी स्टाइलिश कि हीरोइन को भी मात दे दें

04-Jul-2022 06:30 PM

DESK : IAS अतहर आमिर खान जल्द ही फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपनी सगाई की फोटो शेयर करते हुए दी है. अतहर आमिर की दूसरी शादी जिससे होने वाली है, उनका नाम डॉक्टर महरीन काजी है. डॉक्टर महरीन काजी श्रीनगर की रहने वाली हैं. IAS अतहर आमिर खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे अपने सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और उनकी होने वाली वाइफ भी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. डॉक्टर महरीन काजी की स्टाइल के आगे सभी अच्छी अच्छी एक्ट्रेस भी फेल हैं. महरीन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद की काफी स्टाइलिश फोटोज को शेयर करती रहती हैं. उनके फोटोज को देख कर उनकी स्टाइल और फैशन सेंस का पता लगाया जा सकता है.


वैसे तो डॉ. महरीन हर तरह की ड्रेस में काफी खूबसूरत दिखती है लेकिन जब वह ट्रेडिशनल ड्रेस पहनती हैं तो, उनकी खूबसूरती में और भी चार चांद लग जाते हैं. तस्वीर में उन्होंने डिजाइनर लहंगा पहना हुआ है. इस ब्राउन कलर के लहंगे पर सिल्वर जरी की कढ़ाई गयी है. जिसके साथ डॉ. महरीन ने मैचिंग की ज्वेलरी भी कैरी की जिसके बाद उनकी खूबसूरती और भी बढ़ गयी है. जितनी सुन्दर वो ट्रेडिशनल ड्रेस में लगती हैं उतना ही वेस्टर्न ड्रेस में भी नजर आती है. उन्होंने पीले रंग का ट्राउजर और ब्लेजर पहना हुआ है. उनके इस लुक को ब्लैक बैग, चश्मा और खुले बाल ने पूरा किया है.


अगर उनके बाकी लुक पर नजर डालें तो, डॉ. महरीन का यह लुक ऑफिस के मुताबिक काफी सोबर दिख रहा है. इस फोटो में उन्होंने व्हाइट टी शर्ट, ब्लैक जींस के साथ गुलाबी ब्लेजर को कैरी किया है. जिसके साथ उन्होंने अपने लुक को ब्लैक बैग और खुले बाल के साथ प्रोफेशनल लुक दिया है. वहीं ब्लैक बेली ने डॉ. महरीन की स्टाइल में चार चांद लगा दी है. एक दूसरी तस्वीर में डॉ. महरीन ने प्लाजो सूट पहना है जो की नेबी ब्लू कलर का है. इस नेवी ब्लू सूट का कपड़ा मखमली है जिस पर कारगरी गोल्डर जरी से की गई है. उन्होंने अपने इस लुक को ट्रांसपेरेंट दुपट्टे और गोल्डन जूती से पूरा किया है और साथ ही इस सूट के साथ उन्होंने कोई भी ज्वेलरी भी नही कैरी की है. 


अगर डॉ. महरीन के शौक की बात करे तो, वो घूमने की काफी शौकीन हैं. जिस वजह से वे हमेशा ओकेजन के मुताबिक ड्रेस पहनना पसंद करती हैं. इस तस्वीर में में वे इटली में बोट में सैर कर रही हैं. इसमें तस्वीर में उन्होंने काफी प्यारा आउटफिट पहना है जो वैसी महिलाओं को काफी पसंद आ सकता है जो घूमने की शौख रखती है.  उनके इस लुक को ब्लैक टी शर्ट के साथ ऑरेंज शेड के ट्राउजर ने काफी स्टाइलिश बना दिया है.