SITAMADHI: बिहार में एक पंचायत के मुखिया ने लोगों के बीच संदेश दिया कि शराब काफी बुरी चीज है. इसका सेवन नहीं करना चाहिए. मुखिया जी ने लोगों को घुम-घुमकर नहीं पीने की शपथ भी दिला दी. लेकिन खुद शराब पीने में लग गये. बता दें सीतामढ़ी जिले के सुरसंड प्रखंड के मरूकी पंचायत के मुखिया तथा पंचायत समिति सदस्य के पुत्र और RJD नेता को पुलिस ने शराब के नशे में मारपीट करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
पंचायत के मुखिया शराब के नशे में पंचायत समिति सदस्य के पुत्र और पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक उर्फ सोनूके आपस में मारपीट कर रहे थे. जिसके बाद सूचना मिली कि पुलिस ने मोर की पंचायत के मुखिया तथा शराब के नशे में हंगामा कर रहे. जहां पुलिस मौके पर पहुँच पंचायत समिति सदस्य के पुत्र दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
सुरसंड थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि की है. गिरफ्तार मुखिया का नाम राजेश कुमार है. जबकि पंचायत समिति सदस्य के पुत्र का नाम अभिषेक कुमार उर्फ सोनू है. ब्रेथ एनालाइजर मशीन से की गई जांच में दोनों की शराब पीने की पुष्टि हुई है. फिलहाल एक ही पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के पुत्र तथा मुखिया की शराब के नशे में गिरफ्तारी पर हड़कंप मचा हुआ है.
मुखिया और पंचायत समिति सदस्य के पुत्र का शराब के नशे में गिरफ्तार होना शराब बंदी कानून की भी पोल खोलता दिख रहा है. आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व मुखिया और पंचायत समिति सदस्य समेत सभी जनप्रतिनिधियों ने शराब नहीं पीने की कसमें खाई थी. आज वह कसम भी झूठा साबित हुआ दोनों शराबी मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य के पुत्र को फिलहाल सुरसंड थाना में रखा गया है.