SAMASTIPUR : समस्तीपुर के स्टेशन चौक के पास बाबा का ढाबा होटल के एक कमरे से विशाल नाम के युवक का फंखे से लटका हुआ शव मिला है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास में सनसनी फैल गई और काफी संख्या में लोग होटल में जुट गए. होटल के रजिस्टर में दर्ज जानकारी के मुताबिक यह युवक बेगूसराय जिले के तेघरा का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार युवक शुक्रवार से ही होटल में ठहरा हुआ था. दिन भर जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला और दरवाजा को बाहर से खटखटाया भी गया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई. फिर होटल के कर्मचारियों ने इसकी जानकारी नगर थाना की पुलिस को दी. पुलिस की मौजूदगी में जब दरवाजे को धक्का देकर खोला गया तो युवक पंखे से लटका हुआ पाया गया. हालांकि होटल के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
पुलिस ने मृतक के परिजनों से मोबाइल पर बात कर उसके पहचान की पुष्टि कर ली है. अबतक आत्महत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. इधर नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार राय ने बताया कि शुरुआती तौर पर देखने से यह सुसाइड का मामला ही लगता है, बाकी जानकारी मृतक के परिजन के यहां पहुंचने के बाद ही मिल पाएगी.