होटल में लगी आग, 25 कोरोना वारियर्स डॉक्टरों को बचाया गया

होटल में लगी आग, 25 कोरोना वारियर्स डॉक्टरों को बचाया गया

MUMABI : खबर मुंबई से जहां एक होटल में बीती रात भीषण आग लग गई। साउथ मुंबई के मेट्रो सिनेमा के पास स्थित फार्च्यून होटल में आग लग गई। इस होटल में कोरोना से फाइट करने वाले डॉक्टर्स को रखा गया है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और उसने आनन-फानन में डॉक्टरों को बाहर निकाला। 


होटल के दूसरे और चौथे तल्ले पर आग का फैलाव तेजी से हो रहा था। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की लगभग दर्जनभर गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आनन-फानन में होटल के अंदर फंसे 25 डॉक्टरों को बाहर निकाला गया वरना बड़ा हादसा हो जाता। 


होटल के अंदर आग किस वजह से लगी फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है। आपको बता दें कि मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए डॉक्टर अपने घर नहीं जा रहे हैं। सरकार की तरफ से इन्हें होटल्स में ठहराया गया है और वहीं से अस्पताल जाकर यह करोड़ों के मरीजों का इलाज कर रहे हैं। फार्च्यून होटल में भी कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टरों को ठहराया गया था जहां यह हादसा हुआ।