SARAN : बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी शराब तस्कर खुलेआम शराब की तस्करी कर रहे हैं. ताजा मामला सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र का है जहां रामबाग से उत्पाद विभाग ने 176 पेटी अंग्रेजी शर्ब बरामद किया है.
उत्पाद विभाग के अधिकारियों के अनुसार पकड़े गए शराब की कीमत 17 लाख रुपये बताई जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शराब की खेप ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के अधर पर जब उन्होंने कार्रवाई की तो गाड़ी के टैंकर से 176 पेटी शराब बरामद किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि तस्करों ने टैंकर में शराब छिपाकर रखा था. फिलहाल शराब की खेप को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.