डॉक्टरों पर चढ़ा होली का खुमार, शराबमुक्त पर्व के लिए नीतीश सरकार को दिया धन्यवाद

डॉक्टरों पर चढ़ा होली का खुमार, शराबमुक्त पर्व के लिए नीतीश सरकार को दिया धन्यवाद

PATNA :  प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार सिंह ने गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही देन है कि सूबे में लोग शराबमुक्त होली मनायेंगे. डॉ सुनील ने पूरे राज्यवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली में गिले शिकवे भूल कर सबको गले लगाना चाहिए. 

होली समारोह में शिरकत करने वाले लोग ने एक दूसरे को अबीर -गुलाल से सराबोर किया और  पुआ -पकवान  सहित लजीज व्यंजनों का भी आनंद उठाया. इस समारोह में डॉ.रोहीत, डॉ. रवि विक्रम, डॉ. वर्षा सिंह, डॉ. अनिता, केशव रंजन प्रसाद, डॉ.  पंकज , अनिल कुमार, दिपक सिंह, सुधाकर सिंह, समर भारती , डॉ. ममता, बिपिन सिंह , अंजली, माधुरी, पूनम, शशांक सिन्हा, रेनू, श्वेतबरी, अंशुमान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम में मौजूद  सभी लोगों ने  सभी से मिल-जुलकर होली मनाने की अपील की.