होली में घर आने वाले बिहारियों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने 29 स्पेशन ट्रेनों को चलाने का किया एलान, देखिये पूरी लिस्ट

होली में घर आने वाले बिहारियों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने 29 स्पेशन ट्रेनों को चलाने का किया एलान, देखिये पूरी लिस्ट

PATNA : होली एक ऐसा पर्व है कि हर कोई अपने परिवार के साथ इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करना चाहता है. खासकर बिहार के लोग होली का इंतजार बड़ी बेसब्री से करते हैं, जो बाहर रहते हैं, वे अपने परिवार के बीच आना पसंद करते हैं. हर साल की तरह इस साल भी होली में घर आने वाले बिहारियों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि रेलवे ने 29 स्पेशन ट्रेनों को चलाने का एलान किया है. 


रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कुल 29 ट्रेनों का परिचालन होली स्पेशल के रुप में किया जायेगा. पूर्व मध्य रेल ने ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी है. लेकिन हैरानी की बात है कि इन सूची में बेगूसराय स्टेशन के रास्ते एक भी ट्रेन चलाये जाने की सूचना नहीं दी गई है. इन ट्रेनों का परिचालन 20 मार्च से लेकर अप डाउन में 10 अप्रैल तक होगा. रेलवे द्वारा फिलहाल अगल-अगल ट्रेनों के परिचालन की अलग-अगल तिथियों की घोषणा नहीं की है. 


यहां देखिये ट्रेनों की पूरी लिस्ट - 


02335-36 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 

02361-62 आसनसोल-सीएसटी मुंबई 

03511-12 टाटानगर-आसनसोल 

03509-10 आसनसोल-गोंडा 

03507-8 गोरखपुर-आसनसोल 

03402 दानापुर-भागलपुर, 

03419-20 भागलपुर-मुजफ्फरपुर 

03023-24 गया-हावड़ा 

02315-16 कोलकाता-उदयपुर सिटी 

03002 सिउड़ीवाड़ा स्पेशल ट्रेन 

03505-6 दीघा-आसनसोल 

03417-18 दीघा-मालदा टाउन 

03425 मालदा टाउन-सुंदरवन 

03415-16 पटना-मालदा टाउन 

03165-66 सीतामढ़ी-कोलकाता 

03501-2 आसनसोल-हल्दिया स्पेशल ट्रेन