होली के पहले पटनावासियों को मिलेगी सौगात, आर ब्लॉक-जीपीओ फ्लाईओवर का उद्घाटन 25 मार्च को

होली के पहले पटनावासियों को मिलेगी सौगात, आर ब्लॉक-जीपीओ फ्लाईओवर का उद्घाटन 25 मार्च को

PATNA : होली के पहले पटनावासियों को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। पटना के आर ब्लॉक गोलंबर से जीपीओ गोलंबर को जोड़ने वाला फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है और 25 मार्च को इसका उद्घाटन किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 मार्च को फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की तरफ से फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया है। 


पहले चरण में आर ब्लॉक रोटरी और सप्तमूर्ति से वीरचंद पटेल पथ का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका था। सितंबर 2020 में इस पर यातायात भी शुरू हो चुका है। अब इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया गया है। तीसरा आर्म बनकर तैयार होने के बाद पुल निर्माण निगम की ओर से इससे जनता को समर्पित करने की तैयारी कर ली गई है। मुख्यमंत्री होली के पहले पटना वासियों को यह बड़ा गिफ्ट देंगे। 


उद्घाटन के पहले इस फ्लाईओवर में रंग रोगन का काम चल रहा है और इसे फाइनल टच दिया जा रहा है। आर ब्लॉक गोलंबर पर लगने वाली जाम की स्थिति को देखते हुए सरकार ने 2015 में फ्लाईओवर निर्माण की योजना बनाई थी। आर ब्लॉक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 12 नवंबर 2015 को शुरू हुआ था और इसे 11 नवंबर 2018 तक पूरा कर लिया जाना था हालांकि डिजाइन में बदलाव के कारण योजना लटक गई और उसके बाद स्ट्रक्चर में बदलाव के साथ इसे अंतिम रूप दे दिया गया है। इस फ्लाईओवर के चालू होने से स्टेशन के पास स्थिति जीपीओ गोलंबर पर लगने वाले जाम की स्थिति से ना केवल लोगों को निजात मिलेगी बल्कि कंकड़बाग इलाके से आने वाले लोग बगैर बुद्ध मार्ग- तारामंडल की तरफ से सीधे हार्डिंग रोड की तरफ निकल पाएंगे।