होली के दिन पटना में मिले कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज, संक्रमितों की तादाद लगातार बढ़ रही

1st Bihar Published by: Updated Tue, 30 Mar 2021 06:56:58 AM IST

होली के दिन पटना में मिले कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज, संक्रमितों की तादाद लगातार बढ़ रही

- फ़ोटो

PATNA : होली के दिन राजधानी पटना में कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। होली के दिन बिहार के 30 जिलों में 239 नए मरीजों की पहचान की गई है। राजधानी पटना में 113 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं जबकि भागलपुर में 16, जहानाबाद में13, मधुबनी में 12 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। बाकी अन्य जिलों में मरीजों की तादाद 10 से कम है। 


होली के दिन में नए आंकड़े आने के बाद अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1487 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 97 संक्रमित इलाज के बाद ठीक हुए हैं। राज्य में रिकवरी रेट 98.35 फ़ीसदी है। सोमवार को एक कोरोना मरीज की मौत इलाज के दौरान हुई है। राज्य में 70000 से ज्यादा सैंपल की जांच की गई। 


बिहार में अब तक कोरोना से संक्रमित 2 लाख 65 हजार 194 मरीजों की पहचान की जा चुकी है जिनमें से 2 लाख 62 हजार 133 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं। राज्य में अब तक 1573 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है। सोमवार को राजधानी पटना के लगभग हर इलाके से नए संक्रमित पाए गए हैं। बोरिंग रोड, श्री कृष्णापुरी, बुद्धा कॉलोनी, एग्जीबिशन रोड, कदमकुंआ जैसे इलाकों से नए मरीज मिले हैं।