हिलसा अंचल कार्यालय का डाटा एंट्री ऑपरेटर 19 हजार रूपये घूस लेते गिरफ्तार, विजिलेंस ने कुंदन को दबोचा

हिलसा अंचल कार्यालय का डाटा एंट्री ऑपरेटर 19 हजार रूपये घूस लेते गिरफ्तार, विजिलेंस ने कुंदन को दबोचा

NALANDA: बिहार में आए दिन निगरानी की टीम घूसखोरों को रंगेहाथ पकड़ती है। पकड़े जाने के बाद नौकरी पर आफत आ जाती है। कई रात तो जेलों की काल कोठरी में गुजारनी पड़ती है। ऊपर से समाज में बदनामी भी अलग होती है। इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आते हैं। 


ताजा मामला बिहार के नालंदा जिले के हिलसा का है जहां प्रखंड कार्यालय में तैनात डाटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार को निगरानी की टीम ने 19 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है। जिसे गिरफ्तार कर निगरानी की टीम पटना लेकर रवाना हुई है।


बताया जाता है कि हिलसा के दाहाविगहा निवासी जितेन्द्र वर्मा के बेटे उमेश प्रसाद ने 20 फरवरी को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में यह शिकायत की थी कि डाटा एंट्री ऑपरेटर कुंदन कुमार दो जमीन का छूटा हुआ जमाबंदी चढ़ाने के लिए 20 हजार रुपये बतौर रिश्वत मांग रहे हैं। 


मामले का सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा 19 हजार रुपये रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण मिला। कुंदन पर जो आरोप पीड़ित ने लगाए थे वो सही पाया गया। पुलिस उपाधीक्षक विमलेन्दु कुमार गुलशन के नेतृत्व में एक धावा टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए कुंदन कुमार को 19 हजार रूपये घूस लेते हिलसा अंचल कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया।